BJP का Congress पर 2019 के Election में Cambridge Analytica की मदद लेने का आरोप | वनइंडिया हिन्दी

2018-03-21 44

The Bharatiya Janata Party has dragged Congress into the controversy stirred by a London-based firm Cambridge Analytica, which is accused of harvesting private data from millions of Facebook profiles to influence and identify voter behaviour.

बीजेपी ने दावा किया है कि कांग्रेस 2019 के चुनाव के लिए कैम्ब्रिज एनालिटिका की मदद ले रही है. कैम्ब्रिज एनालिटिका पर अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों के दौरान फेसबुक का डेटा चोरी कर ट्रंप को मदद पहुंचाने का आरोप है. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया द्वारा इस कांग्रेस के ब्रहास्त्र के तौर पर दिखाया जा रहा है.